खरगोन

शहीद दिवस पर किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,

दिनेश गीते, सत्याग्रह लाइव

img 20240130 wa00112698138057234326191
एसडीएम बीएस कलेश को किसानो के साथ ज्ञापन सौंपते विधायक श्रीमति सोलंकी

भीकनगांव:- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तथा शहीद दिवस पर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने किसानों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय विधायक कार्यालय में पूज्य बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की। इसके पश्चात क्षैत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। विधायक ने ज्ञापन का वाचन करते बताया कि क्षैत्र में इन दिनों गेहूं की फसल पर इल्लियों का प्रकोप लगभग हर खेत में देखा जा सकता है लेकिन किसानो की इस समस्या को लेकर कृषि विभाग कुंभकरणीय नींद में सो रहा है। इल्लियों के प्रकोप से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल में किटनाशकों के छिड़काव के बावजूद भी इल्लियों के नियंत्रण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है जिससे किसानों को गेहूं की फ़सल का कम उत्पादन होने की चिंता सताने लगी है। साथ ही मानक स्तर के कपास की फसल को शासन के तानाशाही फरमान के कारण सीसीआई द्वारा 6920 रूपये तथा 6895 रूपये प्रति क्विंटल के स्थान पर 200 रूपये कम 6720 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी करने के विरोध में कांग्रेस विधायक झुमा सोलंकी अपने कार्यकर्ताओं ओर किसानो ने महामहिम राज्यपाल के नाम स्थानीय एसडीएम बोंदरसिह कलेश को ज्ञापन सौंपते हुए शासन से मांग की कि सीसीआई द्वारा किसानों की कपास फसल की खरीद निर्धारित मानक दर पर ही की जाए तथा इल्लियों के प्रकोप से क्षैत्र के किसानों की खराब हुई गेहूं की फसल का उचित मुआवजा दिया जाए।

img 20240130 wa00144647327327360951992

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!