इंदौरदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

बैंक रिटायरीज की लंबित मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन* *जिसमें बड़ी संख्या महिला भी उपस्थित

पेंशन अपडेशन पेंशनर्स की वर्षों पुरानी लंबित मुख्य मांग

बैंक रिटायरीज की लंबित मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन

जिसमें बड़ी संख्या महिला भी उपस्थित

इंदौर। ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन सभी बैंक रिटायरीज / पेंशनर्स का राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। सभी राष्ट्रीयकृत , प्राइवेट, ग्रामीण बैंक के संगठन इस शीर्ष संगठन से संबद्ध है । तीन लाख से अधिक सेवानिवृत्त साथी संगठन के सदस्य है । संगठन बैंक रिटायरीज / पेंशनर्स के अधिकारों , सेवाओं में कमी , हितों की रक्षा , सभी प्रकार की मांगे / समस्याओं के समाधान हेतु कार्यरत संस्था है । पेंशन अपडेशन पेंशनर्स की वर्षों पुरानी लंबित मुख्य मांग है जिसके लिए संगठन कई वर्षों से प्रयासरत है। इसी प्रकार स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में सुधार , स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जी एस टी से सम्पूर्ण छूट , विशेष भत्ता को भी पेंशन गणना हेतु शामिल करना जैसी कई अन्य मांगे भी लंबित है । सभी मांगों हेतु संगठन द्वारा आइबीए, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया , वित्त मंत्रालय , संसद सदस्य , सभी स्तरों पर, प्रयास जारी है । परंतु अभी भी सरकार द्वारा इन मांगों के समाधान हेतु कोई कदम नहीं उठाया गया है ।

सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु व सभी मांगों के त्वरित समाधान हेतु हमारे संगठन द्वारा पूरे देशभर में सभी राज्यों के मुख्य शहरों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में इंदौर शहर में भी ‘यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन “ के बेनर तले संगठन ने दिनांक 22.02.2025 को श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति , आर एन टी मार्ग स्थित प्रांगण में दोपहर 11.30 बजे से विशाल प्रदर्शन किया व आर एन टी मार्ग पर मानव शृंखला भी बनाई । इस प्रदर्शन में सभी बेंको के इंदौर , रतलाम, उज्जैन, धार , महू , देवास, भोपाल व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में रिटायरी सदस्य शामिल हुए । सम्पूर्ण प्रदर्शन के दौरान पोस्टर , बेनर्स, घोषणाओं , भाषण के साथ सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास हुआ । सम्पूर्ण प्रदर्शन शांति पूर्ण हुआ।

इस कार्यक्रमं में ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरैशन के राष्ट्रीय महासचिव शरबत चंद जैन , मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी ए आइ बी आर एफ के चेयरमैन आर डी यादव , अध्यक्ष किशोर धर्माधिकारी , महासचिव शरद व्यास के अलावा सभी बैंक के पदाधिकारी गण चौरे, सुरेश विजयवर्गीय, अंतर सिंग वर्मा, शिवाजी मोहिते, पी सी शर्मा, नंदलाल माहेश्वरी , जसबीर दिलावरी, राजेश अहिरे, खन्ना, सोलंकी , परमार, एन के अय्यर, हरेराम वाजपेयी उपस्थित रहे व सभा को संबोधित किया ।

सभी मांगे पुरजोर तरीके से उठाई व सरकार से सभी मांगे शीघ्र से शीघ्र स्वीकार करने का आह्वान किया गया ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button