
बड़वानी; कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत एसडीएम कार्यालय राजपुर में वीसी के माध्यम से समग्र के ईकेवायसी एवं खसरा लिंकिंग के कार्य की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त जनपदों के सीईओ एवं सीएमओं को निर्देशित किया कि वे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों सहित आमजनों के समग्र ईकेवायसी के कार्य को पूर्ण कराये। समग्र का ईकेवायसी एमपी आनलाईन के माध्यम से या सीएससी सेंटर के माध्यम से या समग्र की साईट पर जाकर व्यक्ति स्वयं कर सकता है। अतः सभी लोग अनिवार्य रूप से ईकेवायसी के कार्य को प्राथमिकता से करे।
इस दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि पेंडिंग ईकेवायसी की लिस्ट ग्राम पंचायतों में रखी जाये, जिससे कि पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं पटवारी को पता रहे कि किन व्यक्तियों का ईकेवायसी करना है और किनका बाकी है।