सेंधवा में प्रेमसुख हॉस्पिटल ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का किया शुभारंभ
बड़वानी-खरगोन जिले का पहला आधुनिक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र

सेंधवा। वर्तमान समय में नशा युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रेमसुख हॉस्पिटल लंबे समय से नशा मुक्ति अभियान चला रहा है और अब क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए यहां एक आधुनिक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गई है।
बड़वानी और खरगोन जिले का यह पहला केंद्र है जहां नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज अत्याधुनिक सुविधाओं और प्रभावी दवाओं के साथ किया जाएगा। इस केंद्र का शुभारंभ शहर के वरिष्ठ वकील एम. आर. देसाई और श्याम ऐकड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बीएल जैन सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में श्री एम. आर. देसाई ने कहा कि यह केंद्र समाज में नशे की आदत पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र के संचालक डॉ. एम. के. जैन ने जानकारी दी कि पिछले कई वर्षों से प्रेमसुख हॉस्पिटल नशा मुक्ति अभियान चला रहा है और इसके माध्यम से कई लोग सफलतापूर्वक नशे की आदतों से मुक्त हुए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि यह केंद्र आने वाले समय में समाज के लिए वरदान साबित होगा।