देश-विदेश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदान केंद्र श्री बालाजी मारवाडी स्कूल में मनाया गया।

बालजी गणेश मारवड़ी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदान केंद्र श्री बालाजी मारवाडी स्कूल में मनाया गया।

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इन्दौर जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े हरसोल्लास मनाया गया। विधान सभा क्षेत्र क्रमांक चार के नलिया बाखल स्थित मतदान केंद्र श्री बालजी गणेश मारवड़ी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। शपथ अधिकारी विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बीना मालानी शर्मा ने उपस्थित विद्यालय की शिक्षिकाओं को शपथ दिलवाई।

हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वत्रंत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें”।और इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपने कर्त्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

IMG 20250125 111459 IMG 20250125 111256

कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन रजनी बंडी ने किया।इस अवसर पर रजनी बंडी, सविता कोरिया आरती बत्रा, रश्मि पौराणिक, रिची जैन, खुशबु पोरावल, रचना सांखला आदि शिक्षिका उपस्थित थी। कार्य क्रम संचालन विनोद अग्रवाल ने किया एवम आभार ब्रजेश सिंह तोमर ने माना।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!