पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए, मजदूर दिवस पर श्रमजीवी पत्रकारों ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

बड़वानी । अंतर राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर के तले बड़वानी जिला इकाई के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में रैली निकाल कर पत्रकारों के हितों के मद्देनजर मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ।
गुरुवार दोपहर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले समस्त जिले के पत्रकार कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर रैली के रूप में निकले, रैली में पत्रकरो ने पत्रकार एकता जिंदाबाद, आवाज दो हम एक है नारे लगाते हुए, कलेक्टरेट पहुचे । जहाँ मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने भूमिका रखते हुए डिप्टी कलेक्टर शक्ति सिंह चौहान को मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की भूमिका से अवगत करवाया। उसके बाद जिला महासचिव कपिलेश शर्मा ने प्रदेश के पत्रकारों के हितार्थ विभिन्न मांगों को लेकर 21 सूत्रीय ज्ञापन क् वाचन किया गया ।
पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू हो
ज्ञापन में मुख्य रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की गई। जिला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी व महासचिव कपिलेश शर्मा ने बताया कि मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का सबसे वृहद एवं पुराना विश्वसनीय संगठन है। जो लंबे समय से पत्रकारों के हितों के लड़ता रहा है । पत्रकार अपने जीवन को जोखिम डालकर जनहित की कई ऐसी खबरें निकालकर समाज मे सामने लाता है जो समाज को दिशा प्रदान करती है। साथ ही कार्यपालिका को कसावट के साथ कार्य करने पर मजबूर करती है । ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा एवं जीवन यापन एवं उनके परिवार के लिए सरकार को आगे आकर सम्मान के साथ पत्रकारो के हित मे कदम उठाने चाहिए । मजदूर दिवस को श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करता है। साथ ही पत्रकारों की अधिमान्यता, उनके व उनके परिवार में भरण पोषण में, परिजनों के स्वास्थ्य, शिक्षा में विभिन्न प्रकार की पत्रकारों को सुविधा प्रदान करने, जिला मुख्यालय पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यालय हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध करवाने, अधिमान्यता संबधित छूट पुनः प्रदान करने, पत्रकारों के बच्चो को स्कूलों में फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए, पत्रकारों को आवास हेतु रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध करवाई जाए इत्यादि 21 सूत्रीय मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से डिप्टी कलेक्टर शक्ति सिंह चौहान को सोपा ।
ये रहे मौजूद
इस दौरान संघ के रवि चौधरी, सचिन राठौर, आदित्य शर्मा, प्रवीण सोनी, विजय निकुम, प्रमोद सैनी, राजेश शर्मा, संजय बामनिया, कुंदन पंवार, अंतिम राठौर, लखन दावदे, इम्तियाज खान, अमजद मंसूरी, इंदर सिंह परमार, सचिन शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।