देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मुख्य खबरे
बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी; पांच की मौत और 25 घायल, दार्जिलिंग में हादसा

सत्याग्रह लाइव डेस्क। सोमवार सुबह पश्चिंग बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया। अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए, वहीं 5 की मौत हो गई। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के पास हुआ है।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मारी। मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।



