मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनः अपराध पर 2 लाख रुपये का वसूली वारंट जारी कर गिरफ्तार किया

सेंधवा। शहर पुलिस ने अनावेदक रितिक पिता संतोष बागुल को धारा 110 सीआरपीसी के अंतर्गत बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनः अपराध करने पर धारा 122 सीआरपीसी में एसडीएम न्यायालय सेंधवा से जारी 2 लाख रुपये के वसूली वारंट में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डाबर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा सेंधवा शहर थाने पर अपराधों की रोकथाम एवं शहर के गुण्डा निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्वों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो का थाने पर अपराधिक रिकार्ड चैक कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही केी जा रही है।
टीआई बिसेन ने बताया कि अनावेदक रितिक पिता संतोष बागुल, 24 साल, निवासी गोई सेंधवा के बढ़ते हुए अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए धारा 110 सीआरपीसी अंतर्गत कार्यवाही कर 2 लाख रू. की राशी से 03 वर्ष के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया है।

0ad93ab7 220d 48bd a1b1 bd277264f84a


आपरेशन पवित्रष्के तहत अनावेदक द्वारा बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनः अपराध करने पर अनावेदक के विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय सेंधवा पेश किया गया। जहां से अनावेदक रितिक का 2 लाख रू. की राशी का वसूली/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जहां पर अनावेदक द्वारा 2 लाख रु. की राशि जमा नहीं करने पर सेंधवा जेल भेजा जाएगा।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया कि शहर के गुण्डा, निगरानी बदमाश एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!