बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। छात्रावास की बच्चियों की बिगड़ी तबियत, भाजपा नेता ने मुआयना कर सेंधवा अस्पताल रेफर करवाया, दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

सेंधवा। चाचरिया बालिका आश्रम में फूड पॉइज़निंग से 15 से 20 बच्चियो की तबियत बिगड़ गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर बीमार को सेंधवा सिविल अस्पताल में भेजा गया । भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य को जानकारी लगते ही वे आश्रम पहुंचे। उन्होंने बच्चों के हालचाल जानकर जिन बच्चियों की तबियत ज्यादा खराब थी उन्हें सेंधवा रेफर कराया । जिस पर कुल 18 बच्चियों को को सेंधवा अस्पताल भेज कर भर्ती कर उपचार जारी है। विकास आर्य ने इसे आश्रम की गंभीर लापवाही बताया। उन्होंने बताया कि हेडपंप के पानी को चेक किया तो पाया कि हैंडपंप का पानी दूषित है। इस वजह से छात्राओं में फूड पॉइजनिंग हुआ । आर्य ने तत्काल बड़वानी एसी व सेंधवा एसडीएम श्री आशीष को फोन लगाकर वस्तु स्थिति से अवगत करते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

पेट दर्द के बाद बिगड़ी तबियत-
कन्या छात्रावास में रहने वाली 10 छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्राओं को बीते शुक्रवार रात को खाने में सब्जी, रोटी और चावल दिए गए थे। भोजन करने के बाद ही दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी, जिन्हें तत्काल चाचरिया शासकीय अस्पताल में लाया गया था। हालांकि, आज सुबह अन्य छात्राओं ने पेट में दर्द और जलन की शिकायत दर्ज कराई थीं। घटना चाचरिया गांव स्थित कन्या छात्रावास की है।
मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम श्री आशीष, तहसीलदार मनीष पांडे, बीईओ लोकेंद्र सोहनी और पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां पर छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
IMG 20250215 WA0039

इन छात्राओं का इलाज जारी
अस्पताल में जिन छात्राओं का इलाज चल रहा है उनमें चांदनी (12), प्रमिला (14), सरिता (10), संध्या (8), लीला (11), सौम्या (13), तनु (7), सलोनी (12), पूजा (9) और शालू (15) शामिल हैं।

रात के भोजन में छात्राओं को सब्जी, रोटी और चावल परोसे गए थे। इसे खाने के
बाद कल ही दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई
थी, जिन्हें तत्काल नजदीकी चाचरिया शासकीयअस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज अन्य छात्राओं को पेट में दर्द की शिकायत होने के बाद उन्हें सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

स्थिति सामान्य
सीबीएमओ डॉ. ओएस कनेल ने बताया कि सभी छात्राओं का उपचार जारी है और उनकी स्थिति अब सामान्य है। एसडीएम आशीष ने कहा बालिकाओं के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही यह जांच की जाएगी, कि बच्चों की तबीयत खाने से बिगड़ी है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
IMG 20250215 WA0044

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button