खरगोन

कलेक्टर एसपी ने किया औचक निरीक्षण, लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा।

खरगोन से दिनेश गीते.

सत्याग्रह लाइव, भीकनगांव :-  लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा तथा एसपी धर्मराज मीना ने गुरुवार को विकासखंड झिरनिया तथा भीकनगांव का दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विकास खंड झिरनिया के ग्राम पाडल्या की महिलाओं को आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से सभी मतदान करें और किसी के दबाव या बहकावे में आए बगैर स्वयं के विवेक से मतदान करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा व्यवस्थाओं को लेकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीएस कलेश, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रविन्द्रसिंह चौहान, भीकनगांव नपा सीएमओ रविकांत मगदरे, भीकनगांव जनपद सीईओ पुजा मालाकार, थाना प्रभारी मीना कर्णावत से विस्तृत जानकारी ली। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर छाया, बिजली, पीने का पानी, शौचालय सहित दिव्यांगजन तथा वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर ओर रेंप की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ साथ क्षैत्र में शांतिपुर्ण मतदान में बाधक बनने वाले तत्वों की जानकारी मुझे व्यक्तिगत रूप से अवगत करवायें।

screenshot 2024 03 21 18 28 09 14 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b63405054190524676732
ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करते कलेक्टर श्री शर्मा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!