
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन कोलंबो में बुधवार को खेला गया, जिसमें बांग्लादेश की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 220 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर तैजुल इस्लाम 9 रन और इबादत हुसैन 5 रन पर नाबाद हैं।
श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो, सोनल दिनुषा और विश्वा फर्नांडो ने 2-2 विकेट झटके। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम को शुरुआत में ही झटका लग गया। अनमुल हक बिना खाता खोले असिथा फर्नांडो की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मोमिनुल हक ने 21 रनों का योगदान दिया लेकिन धनंजय डी सिल्वा ने उन्हें चलता किया।
इसके बाद लिटन दास ने पारी को संभालने की कोशिश की और 34 रन बनाए, लेकिन सोनल दिनुषा की गेंद पर कुसल मेंडिस ने उनका कैच लपक लिया। इसी के साथ टी-ब्रेक का ऐलान कर दिया गया।
शादमान इस्लाम ने सबसे अधिक 46 रन बनाए, वहीं कप्तान नजमुल हसन शांतो 8 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को दबाव में बनाए रखा।
पहला टेस्ट रहा था ड्रॉ
इससे पहले दोनों टीमों के बीच गॉल में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 285/6 पर घोषित की थी और श्रीलंका को 296 रन का लक्ष्य दिया। जब मैच ड्रॉ घोषित हुआ, तब श्रीलंका का स्कोर 72/4 था।
पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 495 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 485 रन बनाए। पांचवें दिन बारिश के कारण खेल कई बार बाधित हुआ।
अब वनडे सीरीज पर नजरें
टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। पहला वनडे 2 जुलाई, दूसरा 5 जुलाई को कोलंबो में और तीसरा वनडे 8 जुलाई को पल्लेकेले में निर्धारित है।