
बड़वानी
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में एसडीएम बड़वानी एवं जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर के मार्गदर्शन में गठित टीम ने बुधवार को ओझर एवं बिजासन, सेंधवा क्षेत्र मे अवैध खनिज उत्खनन परिवहन की आकस्मिक जाँच की गई। इस दौरान बिना अवज्ञा के अवैध रूप से काली रेत एवं गिट्टी का परिवहन करते हुए ओझर से 2 ट्रेक्टर-ट्रॉली गिट्टी एवं बिजासन, सेंधवा से 03 ट्रैक्टर-ट्राली अवैध परिवहन मे संलिप्त पाये जाने पर जप्त कर संबंधित थाने की सुरक्षा मे खड़े किये गये।
एसडीम बड़वानी एवं जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि जिले में आगे भी अवैध एवं बिना अनुमति के रेत एवं खनिज उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।