मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। उज्जैन के सम्मेलन में श्याम बायोडाटा व्हाट्सएप ग्रुप टीम हुई सम्मानित

सेंधवा। उज्जैन में अग्रवाल समाज के युवक युवतियों का भव्य परिचय सम्मेलन आयोजित किया हुआ। अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन के परीचय सम्मेलन 21 व 22 दिसंबर 2024 में प्रभारी मंत्री मध्यप्रदेश शासन गौतम टेटवाल, अनिल जैन कालुहेडा उज्जैन दक्षिण विधायक द्वारा श्याम बायोडाटा व्हाट्सएप ग्रुप टीम इंदौर, सेंधवा, महू का उज्जैन परिचय सम्मेलन में सम्मान किया गया। मित्तल होटल नानाखेड़ा के दो दिवस आयोजन में श्याम बायोडेटा ग्रुप द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। ग्रुप द्वारा सम्मेलन की बुक में 250 प्रविष्टि निशुल्क दी गई। बायोडाटा ग्रुप का उज्जैन में सम्मान हुआ। ग्रुप के श्याम जी इंदौर, बबलू तायल सेंधवा, संतोष गोयल इंदौर का सम्मान किया गया।

af4787e3 2bf2 47c7 8e3a bfca16cbebbe

बायोडाटा व्हाट्सएप ग्रुप बना सहयोग का दूसरा नाम-
गौरतलब है कि बायोडाटा व्हाट्सएप ग्रुप पूरे मध्य प्रदेश में कई बार सम्मानित हो चुका है। ग्रुप द्वारा जहां भी अग्रवाल समाज का निशुल्क परिचय सम्मेलन होता है वहां पर सहयोग किया जाता है। बायोडाटा ग्रुप द्वारा विभिन्न कैटेगरी के ग्रुप चलाये जाते हैं। एमपी, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली के डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, विधवा विधुर, तलाकशुदा, विदेश ग्रुप विगत 10 साल से सेवाएं दे रहे हैं। श्याम बायोडाटा व्हाट्सएप ग्रुप टीम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन करने पर अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन के अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल, संजय गर्ग, रवि प्रकाश बंसल, विजय मित्तल, सिद्धू भैया मित्तल, संतोष गर्ग मंडी, पुरुषोत्तम मोदी, संत नारायण गर्ग और उनकी पूरी टीम को शुभकामना देते हुए आयोजन की सराहना की।

2038c44f bdce 45e0 bc2e 17f5ea942c3d
5d8d178e 08c5 40bf 9774 5ee11e9ad133

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button