आद्य लक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा कल इंदौर आएगी, जगह-जगह होगा स्वागत
मालवा मिल अग्रवाल पंचायत की मेजबानी में व्यापक तैयारियां

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—
इंदौर । अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की कर्मस्थली अग्रोहा शक्तिपीठ से प्रारंभ हुई कुलदेवी आद्य लक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा बुधवार, 31 मई को इंदौर आ रही है । यह रथयात्रा बुधवार को सायं 5 बजे से मालवा मिल अग्रवाल पंचायत के तत्वावधान में श्रमिक क्षेत्र के अग्रवाल बाहुल्य क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। इस दौरान यात्रा के भव्य स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संयोजक मनोज गुड़या तथा निमाड़- मालवा क्षेत्र में रथयात्रा के संयोजक विष्णु बंसल (महू) के मार्गदर्शन में निमाड़ अंचल में रथयात्रा अंतिम चरण में चल रही है। रथयात्रा के इंदौर शहर के समन्वयक संतोष गोयल, मालवा मिल अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष गोविंद गर्ग भमोरी एवं मंत्री नरेश मित्तल ने बताया कि निमाड़ अंचल से होते हुए यह रथयात्रा बुधवार, 31 मई को इंदौर पहुंचेगी। सायं 5 बजे यह रथयात्रा मालवा मिल अग्रवाल पंचायत धर्मशाला से प्रारंभ होकर यशवंत निवास रोड, अग्रसेन धाम, स्कीम 91 होते हुए श्रमिक क्षेत्र के अग्रवाल बाहुल्य क्षेत्रों में भ्रमण करेगी । इस दौरान रथ में विराजित कुलदेवी महालक्ष्मी का घर-घर पूजन किया जाएगा। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आरती की जाएगी। महिलाएं चुनरी- साड़ी एवं पुरुष श्वेत परिधान पहनकर रथ यात्रा का स्वागत करेंगे।
उन्होंने बताया कि पितृ भूमि अग्रोहा में स्थापित शक्तिपीठ से अखंड ज्योत लेकर यह रथयात्रा पूरे देश में सदभाव, शांति एवं सुख -समृद्धि का संदेश लेकर सभी समाज के लोगों को अग्रोहा तीर्थ से जोड़ने एवं अग्रवाल समाज को संगठित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। गत 15 मई से यह रथयात्रा म.प्र., निमाड़ -मालवा में भ्रमण करने के बाद इंदौर आ रही है।