
-11 लाख रुपए मूल्य के गांजा पौधे किए जब्त
सेंधवा।
नशा मुक्ति अभियान के तहत वरला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। करते हुए खेतों में तुवर और कपास की फसल के बीच में लगाए गए अवैध गांजे के 416 पौधे कीमत लगभग 10 लाख 95 रुपए के बरामद किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो खेत मालिक आरोपी फरार है। शुक्रवार दोपहर में सेंधवा एसडीओपी कुंदन सिंह मंडलोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि वरला थाना पुलिस ने अवैध गांजा की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव दूधखेड़ा गांव के रावत फलिया में खेतों में तुवर और कपास की फसल के बीच उगाए गए गांजे के 416 पौधे उखाड़ कर जब्त किए। पौधों का वजन लगभग 2 क्विंटल 20 किलो और 166 ग्राम है। पुलिस के अनुसार जब्त गांजे की वर्तमान बाजार कीमत करीब 10 लाख 95 हजार 8 सौ रुपए है।
दो आरोपी खेत मालिक हुए फरार
पुलिस ने मामले में आरोपी श्रीराम कहारिया (48 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य आरोपी भाकचंद पिता नानसिह और दुणा पिता रला मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
टीम करेगी सर्चिंग
एसडीओपी कुंदनसिंह मंडलोई ने मीडिया को बताया कि एसपी के निर्देशन में पूरे जिले भर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इस तरह की कार्रवाई लगातार करेगी। वरला पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जल्द ही पुलिस एक बड़ी टीम का गठन कर क्षेत्र में सर्चिंग करेगी। जहां पर भी इस तरह के मामले की सूचना मिलेगी वहां पर कार्रवाई की जाएगी।
इनका रही सराहनीय भूमिका
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान, एसआई माया अलावा, एएसआई निर्भय सिंह मुजाल्दे, मेहताब सिंह चौहान, हरे सिंह सोलंकी, सखावत अली, इम्तेशाल मंसूरी, मनीष सोलंकी, राजेंद्र, प्यार सिंह, राकेश, अशोक पवार, अरविंद पाटीदार, नवीन मेहता, राहुल पाटीदार, भेरु सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
फोटो-
कपडे में पैक किए गए जब्त गांजा पौधों के साथ पुलिस टीम।