सैकड़ों साधकों ने प्रतिदिन योग करने और विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में भागीदारी का संकल्प लिया
बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेली देवी योग केन्द्र द्वारा गुमाश्ता नगर में महिलाओं के लिए नियमित योग कक्षाएं शुरू

बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन
सैकड़ों साधकों ने प्रतिदिन योग करने और विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में भागीदारी का संकल्प लिया
बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेली देवी योग केन्द्र द्वारा गुमाश्ता नगर में महिलाओं के लिए नियमित योग कक्षाएं शुरू
इंदौर, । दस्तूर गार्डन के पीछे सेक्टर सी स्थित अनंतश्री सुखराम ट्रस्ट रामद्वारा पर बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मेगा योग शिविर का समापन सैकड़ों साधकों द्वारा इस संकल्प के साथ किया गया कि वे प्रतिदिन नियमित रूप से योग एवं ध्यान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे और 21 जून को अभय प्रशाल पर आयोजित हो रहे विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में भी अपने मित्रों एवं स्नेहीजनों के साथ शामिल होंगे। सभी साधकों को शिविर संयोजक किशोर गोयल ने शपथ दिलाई।
शिविर संयोजक किशोर गोयल एवं प्रवीण मिश्रा ने बताया कि गुमाश्ता नगर, स्कीम 71 स्थित रामद्वारा पर समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल की प्रेरणा से चल रहे योग शिविर में बड़ी संख्या में महिला साधकों ने तीनों दिन शामिल होकर योग के माध्यम से स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रहने के अनेक सूत्र सीखे। योग टेम्पल के योगाचार्य मनोज गर्ग ने इस शिविर में योग के साथ आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के महत्वपूर्ण सूत्र भी बताए। आहार विशेषज्ञ जगदीश जोशी ने संतुलित आहार के टिप्स बताए। हर्षिता साल्वी, गायत्री पानेरी एवं प्रियंका जैन ने अपने भजन योग की प्रस्तुतियों से साधकों को सम्मोहित बनाए रखा। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से श्रीमती वंशिका तपन अग्रवाल ने शिविर के समापन सत्र में शामिल होकर साधकों का उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों का स्वागत राजेश बंसल, धर्मेन्द्र गर्ग, कमलेश गर्ग, संगीता गुप्ता, शरद कदम एवं आरती झंवर ने किया। इस अवसर पर योग केन्द्र प्रभारी श्रीमती आशा बी. जैन ने कतरल ध्वनि के बीच घोषणा की कि अब इसी स्थान पर नियमित रूप से शाम 5 से 6 बजे तक प्रतिदिन योग की नियमित कक्षाएं केवल महिलाओं के लिए संचालित होंगी। शहर में यह 18वां योग केन्द्र होगा, इनमें से 11 केन्द्र महिला-पुरुष दोनों के लिए हैं, जबकि 7 योग केन्द्र केवल महिलाओं के लिए चलाए जा रहे हैं।