सेंधवा

विश्व पर्यावरण दिवस पर वूमेन फॉर ट्री अभियान की शुरुआत, नपा अध्यक्ष ने मां के नाम पर पौधा लगाने का दिया संदेश

सेंधवा। रमन बोरखड़े। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद द्वारा ष्अमृत मित्र योजना के अंतर्गत वूमेन फॉर ट्री अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने सीएम राइस स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर किया।

इस अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं गंभीर हैं और सरकार विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है। उन्होंने आमजन से पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी की भावना रखने की अपील करते हुए कहा, एक पेड़ मां के नाम का संकल्प हर नागरिक को लेना चाहिए।

उन्होंने प्लास्टिक, पॉलिथीन और डिस्पोजेबल सामग्री के सीमित उपयोग की अपील की और कहा कि छोटी-छोटी आदतें पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकती हैं।

कार्यक्रम में नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी, सब इंजीनियर विशाल जोशी, छंस्ड नोडल अनसिंह बिलवाल, पार्षद प्रतिनिधि सचिन शर्मा, कमल पाटिल, प्रकाश निकुम, गणेश राठौर, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा समेत नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी एवं च्क्डब् के फील्ड इंजीनियर रूपसिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।

bc767641 d59e 4c3b a96b 4959945ba79f

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button