रतलाम: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर पथराव, धाकड़ समाज का विरोध
धाकड़ समाज ने मांगरोल फंटे पर काले झंडे दिखाते हुए जीतू पटवारी की कार पर पथराव किया, शीशे टूटे, पुलिस ने पथराव से किया इनकार।

रतलाम। सत्याग्रह लाइव। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को रतलाम में धाकड़ समाज के विरोध का सामना करना पड़ा। मांगरोल फंटे पर उनकी कार पर पथराव हुआ और काले झंडे दिखाए गए। पुलिस ने केवल विरोध की पुष्टि की है।
पथराव और विरोध का घटनाक्रम
रतलाम जिले में रविवार सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर पथराव की घटना सामने आई। वे सैलाना में आयोजित वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने आ रहे थे। मांगरोल फंटे पर धाकड़ समाज के लोगों ने उनका रास्ता रोकते हुए काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। इसी बीच कार पर पत्थर फेंके गए, जिससे वाहन के शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि पटवारी किसी तरह विरोध के बीच से निकलने में सफल रहे।
पुराने बयान पर भड़का आक्रोश
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले जीतू पटवारी द्वारा धाकड़ समाज को लेकर दिए गए बयान से समुदाय के लोग नाराज थे। इसी वजह से वे पहले से ही विरोध की तैयारी कर बैठे थे। प्रदर्शनकारियों ने पहले काले झंडे दिखाए और फिर अचानक पथराव शुरू हो गया। ड्राइवर ने कार को तेजी से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
पुलिस का बयान
हालांकि पुलिस ने इस घटना में पथराव होने से इनकार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केवल काले झंडे दिखाए गए, जबकि पथराव की पुष्टि नहीं की जा सकती।
लगातार विवादों में जीतू पटवारी
इससे पहले भी जीतू पटवारी द्वारा महिला के शराब पीने को लेकर दिए गए बयान का व्यापक विरोध हुआ था। प्रदेश के कई स्थानों पर महिलाओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था। वहीं, रतलाम में हुए इस विरोध ने एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।