.
ब्रेकिंग न्यूज़इंदौरधार

नए साल की रात के लिए पुलिस ने लगाए  चैकिंग पॉइंट, शहर भर सीसीटीवी कैमरें रखी शहर पर निगरानी। नशाखोरी पर सख्त पहरा।  

मोबाइल पार्टी के साथ बाइक पार्टियां करेंगी गशत, ब्रीथ एनालाइजर से होगी वाहन चालकाें की चेकिंग दोनों थानों के प्रभारी बल के साथ संभालेंगे कमान।

.

आशीष यादव धार।

बुधवार साल का आखिरी दिन है, जाते हुए साल को अलविदा करने और नए साल का स्वा्गत करने के लिए लोग जश्न की तैयारियों में लगे है। एक तरह जहां लोग जशन और पर्टियो की तैयारी कर रहे है वहीं धार पुलिस ने भी शराब पीकर गाडी चलाने और शहर में हुडदंग करने वालों के लिए खांका तैयार कर लिया है। पुलिस ने शहर में दोनों थानों का बल लगाकर अलग  अलग चैकिंग प्वांइट के साथ मोबाइल पार्टी, बाइक पार्टी बनाई थी जो शहर में पेट्रोलिंग करेंगी, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर पर नजर रखी गई पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए साल का जश्न बनाए,लेकिन शराब पीकर वाहन न चलाए और आम लोगों के लिए किसी प्रकार की परेशानी खड़ी नहीं करें, ऐसा करने पर नया साल हवालात में गुजर सकता है। वहीं सीएसपी ने बताया कि आने वाले त्योहारों के लिए छ से सात गावो में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई हे वहीं सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाए। होटल ढाबों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके पूर्व पुलिस विभाग ने होटल ढाबा संचालकों के साथ बैठक की है। जिसमें उन्हें अवैध रुप से शराब ना परोसने की हिदायत दी है।

सीसीटीवी कैमरें रखगें शहर पर निगरानी:
नए साल की शुरुआत और आम लोगो की सुरक्षा के लिए पुलिस के पुख्‍ता इंतजाम किए है, शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर में नजर रखी जाएगी। महिलाओं को परेशान करने वालें, बाइक स्‍टंट और शांति व्‍यवस्‍था भंग करने वालों पर पुलिस सख्‍त कार्रवाई करेंगी। वहीं विशेष कर बुलेट पर करवाई की जाएगी।
IMG 20251231 WA0033

फ‍िक्‍स पाइंट पर होगी चैकिंग:
पुलिस ने शहर में  फ‍िक्‍स पाइंट भी बनाई है जहां बैरियर लगाकर तेज गति से गाडी चलने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ब्रीथ एनालाइजर मशीन से शराब पीकर गाडी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली टीआई दीपक चौहान और नौगांव टीआई हीरू रावत दोनों थानों के बल के साथ पूरी रात नगर में भ्रमण किया। वहीं साथ यातायात टीआई प्रेम सिंह ठाकुर वाहनों की जांच में टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

मोबाइल पार्टी के साथ बाइक पार्टियां भी करेंगी गशत:
पुलिस ने न्यू ईयर पर हुड़दंग करने वालों को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है, पुलिस ने मोबाइल पार्टी और  बाइक पार्टी भी बनाई है, जिससे पूरे शहर में निगरानी की जाएगी। जिन स्थानों पर लेट नाईट पार्टीयां आयोजित की गई हैं वहां आबकारी विभाग द्वारा अस्थाई लाइसेंस एवं दूसरी अनुमति की जांच की जाएगी। नए साल की रात के लिए चैकिंग पाइंट बनाए है। तेज गति से वाहन चलाने और हुडदंगियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पार्टी के लिए एक दिन का अस्थाई परमिट:
जिले में नए साल के लिए आबकारी विभाग द्वारा एक दिन के अस्थाई परमिट (आकस्मिक लाइसेंस) जारी किए जिसमें अभी तक तीन आवेदन आए जिसमें 2 मांडू और एक धार का हे। होटल संचालकों के लिए जारी किए गए हैं। इसके लिए बकायदा आदेश भी जारी हुए है। एक दिन के परमिट जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि शराब विक्रय होना ‘तय है, लेकिन वह शासन के नियम-कायदे के दायरे में बिके। लेकिन साल भर होटल व ढाबों पर जो अवैध शराब बिक रही है, उस पर नकेल कैसे लगे, यह बड़ा सवाल है।आबकारी विभाग अपना फायदा देख अस्थाई परमिट जारी कर देता है। जिससे शराब की बिक्री बढ़ेगी।
कार्रवाई की जाएगी:
वहीं नए वर्ष को लेकर तैयारी कर ली गई हे वहीं  होटल-ढाबों पर भी जांच करवाएंगे। वहीं आने वाले त्योहारों के लिए छ से सात गावो में बैठक ली गई वहीं
नए साल के लिए तेज व शराब पीकर चलाने वाले वाहनों पर करवाई की जायेगी चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
सुजावल जग्गा, सीएसपी धार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!