ब्रेकिंग न्यूज़खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। बीच रोड़ पर पेड़ गिरने से लगा जाम…दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारें…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के इंदौर इच्छापुर हाइवे पर स्थित जनपद पंचायत के पास सोमवार को एक पेड़ अचानक बीच रोड़ पर गिर गया।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो जाता। इस दौरान पेड़ गिरने के बाद रोड़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वही जनपद पंचायत के पास स्थित लोगो एवं पुलिस की सहायता से पेड़ की डालो को हटाकर यातायात की एक लाइन प्रारंभ करवाई गई।
जहां पुलिस द्वारा वाहनों को निकाला जा रहा है। वही नगर पालिका की टीम भी मौके पर पहुंचकर पेड़ को काटकर पेड़ को हटाने मे जुट गई।