बड़वाह। अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में आए युवक की डूबने से हुई मौत…नर्मदा में अपने साथियों के साथ स्नान के दौरान हुई घटना…

कपिल वर्मा बड़वाह। नावघाट खेड़ी स्थित मोरटक्का पुल के पास बुधवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम सीताराम पिता हरिसिंह निवासी छोटी पारसखेड़ी हैं।
बताया जा रहा हैं वह अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में आया हुआ था। कार्यक्रम के बाद वह उसके साथ अन्य लोग भी नर्मदा नदी में नहा रहे थे। इस दौरान वह गहरे पानी में चले गया। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों को सूचना दी गई। जिसके बाद उसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
गोताखोर अनिल मंगले ने बताया कि वह अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में आया था। कार्यक्रम के बाद वह एवं उसके अन्य साथ भी नर्मदा में स्नान कर रहे थे। कुछ साथी उससे दूर नहा रहा थे। जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली तुरंत हमारे साथ 15 अन्य गोताखोर भी उससे ढूंढने कूद गए।
उसे करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक वह पानी में ही था। घटना स्थल से करीब 35 से 40 फिट दूर मिला।
जिसे गोताखोर बाबूलाल मंगले, प्रदीप केवट, श्याम रावत, संदीप केवट, राकेश, जितेश केवट के साथ एसडीईआरएफ टीम के मुकेश नार्वे सुमित सेन की मदद से पानी के बाहर निकाला गया।