बड़वानी जिला अस्पताल में मारपीट और पथराव की वारदात, मिर्च स्प्रे से घायल हुए युवक
पड़वा की रात आपसी विवाद के बाद जिला अस्पताल परिसर में 15 से 20 लोगों ने कार पर पथराव किया, आंखों में स्प्रे डालकर तीन युवकों पर हमला कर फरार हुए आरोपी।

बड़वानी में पड़वा की रात आपसी विवाद के बाद जिला अस्पताल परिसर में कुछ लोगों ने कार पर पथराव कर हमला कर दिया। इस दौरान कार सवार तीन युवकों की आंखों में मिर्च स्प्रे डालकर मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बड़वानी के जिला अस्पताल परिसर में पड़वा की रात एक आपसी विवाद हिंसक रूप ले लिया। कसरावद बसाहट निवासी सुरेंद्र सोलंकी अपने दोस्तों जितेंद्र राठौड़ निवासी ढोलिया, कुक्षी और अरविन डावर निवासी कुक्षी के साथ घर के बाहर बैठे थे, तभी कुछ लोगों से विवाद हुआ। विवाद के बाद तीनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अस्पताल पहुंचे।

कार पर पथराव, आंखों में डाला गया मिर्च स्प्रे
अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही विवाद करने वाले 15 से 20 लोग वहां पहुंचे और सुरेंद्र सोलंकी की कार पर पत्थर बरसाने लगे। इस दौरान कार चालक जितेंद्र राठौड़ निवासी ढोलिया, कुक्षी की आंख में स्प्रे और मिर्च डालकर मारपीट की गई। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

घायलों का जिला अस्पताल में उपचार
हमले में घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार किया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई है।



