बड़वानी में महिला ने नदी में लगाई छलांग, मंगलसूत्र विवाद में गई जान
छोटी कसरावद गांव में बुधवार सुबह घटित घटना, पति से विवाद के बाद स्कूटी छोड़ पुल से नर्मदा नदी में कूदी महिला, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू, अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत।

बड़वानी के छोटी कसरावद गांव में एक महिला ने मंगलसूत्र को लेकर हुए विवाद के बाद नर्मदा नदी में कूदकर जान दे दी। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया।
रेस्क्यू के बाद भी नहीं बच सकी जान
बड़वानी जिला मुख्यालय के पास छोटी कसरावद गांव में बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे एक महिला ने नर्मदा नदी के पुल से छलांग लगा दी। महिला की पहचान अंगूरबाला पति कृष्णा लोनखेड़े, निवासी कल्याणपुरा गांव के रूप में हुई। बताया गया कि सुबह उनका अपने पति से मंगलसूत्र को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने स्कूटी लेकर घर से निकलकर पुल पर जाकर नदी में कूद गईं।
अंगूरबाला ने नर्मदा पुल पर स्कूटी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना देखी और तुरंत नाविकों व एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। टीम ने नाव से पहुंचकर महिला को पानी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
पति ने दी पुलिस को सूचना
अंगूरबाला राजपुर विकासखंड के बोराली गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के पद पर पदस्थ थीं। उनके पति डॉ. कृष्णा लोनखेड़े इंदौर में बच्चों के डॉक्टर हैं। दोनों दीपावली मनाने के लिए कल्याणपुरा आए थे। पति के अनुसार, सुबह मंगलसूत्र को लेकर विवाद के बाद उन्होंने पत्नी को समझाया था कि बाद में मंगलसूत्र लाएंगे, लेकिन गुस्से में वह स्कूटी लेकर निकल गईं। पति ने डायल 100 और पुलिस को सूचना दी, पर वे उन्हें रोक नहीं पाए।
शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला के नदी में कूदने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। शव को जिला अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण घरेलू विवाद सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।