अंजड़ में किसानों का उग्र प्रदर्शन, मंडी गेट पर लगाया ताला; 25% नमी वाला कपास खरीदने की मांग, किसान आंदोलित, बोले – “एमएसपी पर फसल नहीं खरीदी जा रही”
सीसीआई द्वारा 25 प्रतिशत नमी वाले कपास की खरीद से इनकार के बाद किसानों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन।

बड़वानी। रमन बोरखड़े। 9826907281
अंजड़ कृषि उपज मंडी में शुक्रवार सुबह किसानों ने कपास की खरीद को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगाकर धरना शुरू किया और सीसीआई पर लापरवाही के आरोप लगाए। प्रदर्शन में एमएसपी और नमी मानक को लेकर मुख्य रूप से विरोध दर्ज कराया गया।
कपास की खरीद पर किसानों का विरोध प्रदर्शन
शुक्रवार सुबह बड़वानी जिले के अंजड़ कृषि उपज मंडी में कपास लेकर पहुंचे किसानों ने भारतीय कपास निगम (सीसीआई) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि सीसीआई 25 प्रतिशत नमी वाला कपास खरीदने से इनकार कर रही है। इसी के चलते उन्होंने मंडी परिसर के गेट पर ताला लगाकर हंगामा किया।

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में धरना
सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में मंडी गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ। जिलाध्यक्ष मदन मुलेवा के आह्वान पर अंजड़, बड़वानी और ठीकरी क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में एकत्र हुए। मुलेवा ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांग है कि शासन 25 प्रतिशत नमी वाला कपास भी खरीदे। वर्तमान में केवल 12 प्रतिशत नमी वाले कपास की खरीद की जा रही है, जबकि इससे अधिक नमी वाले कपास को अस्वीकृत किया जा रहा है।
एमएसपी पर खरीद नहीं होने का आरोप
मदन मुलेवा ने कहा कि शासन द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अनुसार फसलों की खरीद नहीं की जा रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश से निमाड़ क्षेत्र में फसलें बर्बाद हुईं, लेकिन सरकार ने न तो सर्वे कराया और न ही मुआवजा दिया। इससे किसानों में गहरा आक्रोश है।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीआई कॉटन सिलेक्टर मंगेश चिटकुले, एसडीएम कुमार शानू, तहसीलदार भूपेंद्र भीड़े, थाना प्रभारी आर आर चौहान और मंडी सचिव अनिल उजले सहित पुलिस व प्रशासनिक अमला स्थिति पर नजर बनाए हुए है।



