जुलवानिया में हादसे के बाद उग्र प्रदर्शन, देवला फाटे के पास ग्रामीणों ने रोका ट्रैफिक, करीब 4 घंटे बाद आश्वासन पर हटे ग्रामीण
देवला फाटे के पास हुए सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर।

रमन बोरखड़े। 9826907281 बड़वानी; जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-3 पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने देवला फाटे के पास हंगामा कर हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीण सर्विस रोड निर्माण की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। करीब 4 घंटे बाद दोपहर दो बजे के करीब सर्विस रोड बनाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्काजाम हटाया।
देवला फाटे पर हादसे के बाद ग्रामीणों का हंगामा
बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-3 पर देवला फाटे के पास देर रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही जुलवानिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।

ग्रामीणों ने सर्विस रोड निर्माण की रखी मांग
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सर्विस रोड का अभाव होने से लगातार हादसे हो रहे हैं। इस बार ग्रामीणों ने स्पष्ट मांग रखी कि जब तक सर्विस रोड का निर्माण नहीं किया जाता, वे आंदोलन जारी रखेंगे। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, जबकि स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
ग्रामीण मंशाराम ने बताया कि जुलवानिया के नजदीक राजहंस होटल के पास सर्विस रोड न होने के कारण देर रात सूरज, पिता मदन तोमर की मौत हो गई, जबकि सतीश गंभीर रूप से घायल हुआ। भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह दरबार ने कहा कि मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर देवला गांव पहुंचने के लिए ग्रामीणों को रॉन्ग साइड से जाना पड़ता है। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी। जाम के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई



