बड़वानी जिले के अंजड़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, एक घायल
ग्राम तलवाड़ा और उचावद के बीच हुआ हादसा, मृतकों की पहचान महेश और पवन के रूप में

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तलवाड़ा और उचावद के बीच शुक्रवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल को अंजड़ अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना ऐसे हुई
अंजड़ थाना प्रभारी आरआर चौहान ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर लगभग ढाई बजे तलवाड़ा और उचावद के बीच हुई। ग्राम उचावद निवासी महेश (30) पिता कैलाश और पवन (35) पिता श्यामलाल, राजू पिता कैलाश के खेत स्थित कुएं से विद्युत मोटर निकालने गए थे। मोटर निकालने के बाद अचानक रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते महेश और पवन पास के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। वहीं, निकट ही बाइक पर राजू (25) पिता कैलाश कॉग बैठा हुआ था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों मजदूर महेश और पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू को मामूली चोटें आईं।
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद निजी वाहन से तीनों को तत्काल अंजड़ अस्पताल लाया गया। यहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद महेश और पवन को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना अंजड़ पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। अंजड़ थाना प्रभारी आरआर चौहान ने बताया कि मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है