आदिवासी समाज हिन्दू सनातन धर्म का अभिन्न अंग, कांग्रेस पार्टी हिन्दू समाज मे फुट डालने का रच रही षड्यंत्र-सांसद पटेल
लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष, उमंग सिंघार के ‘गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हिन्दू नहीं’ बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया।

बड़वानी। नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार के गर्व से कहो हम आदिवासी है, हिन्दू नही बयान के विरोध में खरगौन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के उक्त कतिथ बयान पर लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैने छिंदवाड़ा के कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का बयान सुना है, जहां पर उन्होंने आदिवासी कार्यकर्ताओ को बताया कि आदिवासी हिन्दू नही है। मै इस बात को सिरे से खारिज करता हूं। क्योंकि भारत के संविधान में आदिवासी समाज को हिन्दू समाज का अभिन्न अंग माना गया तथा 1951 की जनगणना में भी इसी परिधि में हमारे आदिवासी समुदाय को गिना गया है। आगे उन्होंने कहा कि हम प्रकृति के पूजक है। हम पेड़ो, नदियों, जल, पहाड़ों आदि को पूजते है और हम तमाम हिन्दू समाज के सभी त्यौहार जिसमे दीपवाली, होली, दशहरा, रक्षाबंधन तमाम प्रकार के हिन्दू त्यौहार मनाते है।
हम आदिवासी समाज हिन्दू समाज का अभिन्न अंग है तथा कई प्रकार के पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार भी इसे उजागर किया गया है।
निश्चित तौर पर जिस प्रकार का भ्रम फैलाने का काम उमंग सिंघार व कांग्रेस पार्टी कर रही है, आदिवासी समाज इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि हम सभी समाजजन सनातन हिन्दू धर्म का अभिन्न अंग है।
हम आदिवासी समाज इस देश के मूल निवासी तो है ही साथ ही हिन्दू समाज की जीवन पद्धति का मूल स्वरूप हम में व्याप्त है।
आगे उन्होंने कहा कि, मै इस बयान का पुर जोर तरीके से विरोध करता हूं और उमंग सिंघार जिस तरह से आदिवासी समाज को बरगलाने व बहकाने का काम कर रहे है आदिवासी समाज इसको जान चुका है की कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति करती है और सनातन हिन्दू समाज मे फुट डालने का षड्यंत्र रच रही है जिसका आदिवासी समाज पुरजोर तरीके से जवाब देगा।