
बड़वानी। जिले में शुक्रवार को पूरे दिन झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 670.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश वरला में 147.4 मिमी, ठीकरी में 108.0 मिमी और चाचरिया पाटी में 102.0 मिमी दर्ज की गई। वहीं राजपुर में 91.0 मिमी और सेंधवा में 84.0 मिमी वर्षा हुई।
जिला मुख्यालय बड़वानी में 35.0 मिमी, अंजड़ में 26.0 मिमी, पाटी में 16.0 मिमी, निवाली में 39.6 मिमी और पानसेमल में 21.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। लगातार हो रही वर्षा से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और कई निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति बनी हुई है।
हाइलाइट्स:
-
जिले में कुल 670 मिमी वर्षा दर्ज
-
वरला में सर्वाधिक 147.4 मिमी बारिश
-
नदी-नालों में उफान, निचले इलाकों में जलभराव