शिवपंथी संगठन के वार्षिक मेले में इस बार पाटी बनेगा केंद्र, मुख्यमंत्री सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी तय
तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले के के पाटी में आगामी 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर शिवपंथी सत्संग परिवार का वार्षिक आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर विशेष जोर रहेगा। आयोजन को लेकर प्रशासन और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है।
बड़वानी जिले के पाटी में 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर पटेल फलिया में शिवपंथी सत्संग परिवार का वार्षिक मेला आयोजित होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य नशा मुक्ति पर जागरूकता फैलाना है। आयोजन को लेकर क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर हैं और राजनीतिक कार्यकर्ता लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।
नेताओं की मौजूदगी और तैयारियां
शिवपंथी संगठन प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा पर नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसमें शराब छोड़ने का संकल्प दिलाया जाता है। इस वर्ष आयोजन पाटी में होगा, जिसमें हजारों लोग पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर पाटी पहुंचकर इन नेताओं ने शिवपंथियों से चर्चा की और प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया।
प्रशासनिक निरीक्षण और संभावित भीड़
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलेक्टर जयति सिंह और एसपी जगदीश डावर ने पटेल फलिया पाटी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा की। आयोजन स्थल पर शिवपंथी सत्संग परिवार द्वारा भी तैयारियां की जा रही हैं। अनुमान है कि कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों की उपस्थिति रहेगी। हाल ही में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय यादव, मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा, संतोष पाटीदार और जितेंद्र सोनी ने भी स्थल का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया
तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण
कलेक्टर जयति सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल, हेलिपैड, आगमन/गमन मार्गों एवं विश्राम स्थलों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर मौजूद विभागीय अमले के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, नागरिक सुविधाएँ एवं आकस्मिक स्थिति से निपटने की तैयारी संबंधी दिशा-निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए गए।