बड़वानी में पंचायत उन्नति सूचकांक की कार्यशाला संपन्न, मलफा रही पूरे प्रदेश में अव्वल
कार्यशाला में पंचायतों को नौ प्रमुख थीम पर कार्य के आधार पर किया गया सम्मानित, मलफा पंचायत को प्रदेश में पहला स्थान, अगली प्रक्रिया के लिए पोर्टल प्रविष्टियों पर हुई चर्चा।

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव।
पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 के प्रचार-प्रसार एवं आगामी 2.0 संस्करण की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
शासन के निर्देशानुसार 7 अगस्त 2025 को जिला पंचायत बड़वानी के सभा कक्ष में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 के प्रचार-प्रसार एवं आगामी सूचकांक 2.0 के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर 20 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया।
मलफा पंचायत को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
जनपद पंचायत पानसेमल की ग्राम पंचायत मलफा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसे प्रोत्साहन राशि ₹11,000 का चेक प्रदान किया गया।
ग्राम पंचायत मौरतलाई द्वितीय स्थान (₹7100) तथा भामी तृतीय स्थान (₹5100) पर रही।
अन्य पंचायतों — बडसलाय (बरुफाटक), लोनसरा खुर्द, बालसमूद, बिलवानी, दवाना, ठान (राजुपर), तनबाडा देव को ₹2100 व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
शेष 10 पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
2.0 के लिए पोर्टल प्रविष्टि पर विशेष चर्चा
कार्यशाला में सूचकांक 2.0 के तहत सभी लाइन विभागों द्वारा संबंधित सूचकांकों को पोर्टल पर दर्ज कराने की प्रक्रिया, जिम्मेदारियां और समयसीमा पर विस्तार से चर्चा की गई। विभागीय समन्वय और समयबद्ध कार्य योजना की रूपरेखा तय की गई।
कार्यक्रम में सहभागिता
कार्यक्रम की अध्यक्षता बलवंत सिंह पटेल ने की। प्रभारी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुची काजल जावला कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर ईटीसी इंदौर के नोडल अधिकारी चंद्रेश लाड़, परियोजना अधिकारी एस एल अलावा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप सोलंकी, जिला समन्वयक नितेश शिंदे, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, सचिव, एवं सभी लाइन विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।


