बड़वानीधर्म-ज्योतिषमुख्य खबरे

बड़वानी में गूंजा शिव भक्ति का स्वर: हजारों श्रद्धालुओं संग निकला श्रीराम कुल्लेश्वर महादेव का शाही डोला

भक्ति, रंगारंग प्रस्तुतियों और हजारों श्रद्धालुओं की उमंग से गूंजा बड़वानी, पुलिस-प्रशासन और आयोजन समिति ने संभाली व्यवस्थाएं।

बड़वानी में सोमवार शाम 4 बजे बावनगजा मार्ग स्थित श्रीराम कुल्लेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से शाही डोला यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन देर रात तक चलता रहा। राजसी ठाठ और भक्तिभाव के इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने कंधा देकर बाबा की पालकी उठाने का सौभाग्य प्राप्त किया।

डोला यात्रा के मार्ग पर विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी कला से माहौल को अद्भुत बना दिया। करौली के देसी ढोल, राजस्थान के लोक नृत्य, दिल्ली से उड़ते हनुमान की प्रस्तुति और आनंदी लाल भावेल की विशेष कला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री बजरंग व्यायामशाला के पहलवानों ने ताशों की गूंज के साथ करतब दिखाए।

श्रद्धालुओं का उत्साह

डोला यात्रा योग माया मंदिर, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटीमाता चौक, मां कालिका माता मंदिर और चंचल चौराहा होते हुए आगे बढ़ी। मार्ग में कई स्थानों पर कलाकारों ने प्रस्तुति दी और श्रद्धालुओं ने माथे पर तिलक और गले में भगवा गमछा पहनकर शिव भक्ति में डूबे रहे।

सेवा और स्वागत की झलकियां

शिव डोले के स्वागत के लिए शहरभर में जगह-जगह स्टॉल लगाए गए, जहां सेवक श्रद्धालुओं को जल, ज्यूस और प्रसाद वितरित कर रहे थे। धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने स्वागत बोर्ड लगाकर फूल वर्षा की। कलाकारों को भी बीच-बीच में सेब और मौसमी जूस वितरित किए गए। ट्रॉली के माध्यम से आलू की मिठाई का प्रसाद भी बांटा गया।

व्यवस्थाओं में पुलिस-प्रशासन की भूमिका

पूरे डोला मार्ग पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। पुलिस पदाधिकारी और जवान सुरक्षा व यातायात नियंत्रण में जुटे रहे। पालकी के पहुंचने पर संबंधित मार्गों पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया था। आयोजन समिति के पदाधिकारी भी व्यवस्थाएं संभालते नजर आए।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, विधायक राजन मंडलोई, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष अजय यादव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की शाही पालकी का स्वागत किया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button