बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी जिले में धीमी बारिश की रफ्तार, चाचरियापाटी टॉप पर, अंजड़-राजपुर में शून्य, 24 घंटे में चाचरियापाटी में सर्वाधिक वर्षा, जिले का औसत रहा 3.7 मिमी

जिले के 10 वर्षामापी केंद्रों में सिर्फ चाचरियापाटी और वरला में दर्ज हुई उल्लेखनीय वर्षा, पिछले वर्ष की तुलना में अब तक कम औसत

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 3.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। सर्वाधिक वर्षा 11.0 मिमी चाचरियापाटी में हुई। जिले की कुल वर्षा औसत अब भी पिछले वर्ष की तुलना में कम बनी हुई है।

 बीते 24 घंटों के दौरान बड़वानी जिले में औसतन 3.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जिले के दस वर्षामापी केंद्रों में सर्वाधिक वर्षा 11.0 मिमी चाचरियापाटी में दर्ज हुई है। वरला (8.0 मिमी) और पानसेमल (5.0 मिमी) अन्य केंद्र रहे जहां थोड़ी बेहतर बारिश हुई, जबकि अंजड़ और राजपुर में शून्य वर्षा रही।

वर्षा की आंकड़ों में क्षेत्रीय अंतर

जिले के वर्षामापी केंद्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार:

  • बड़वानी: 2.0 मिमी

  • पाटी: 1.0 मिमी

  • अंजड़: 0.0 मिमी

  • ठीकरी: 3.0 मिमी

  • राजपुर: 0.0 मिमी

  • सेंधवा: 2.0 मिमी

  • चाचरियापाटी: 11.0 मिमी

  • वरला: 8.0 मिमी

  • पानसेमल: 5.0 मिमी

  • निवाली: 4.6 मिमी

अब तक की कुल वर्षा

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 28 जुलाई तक जिले में औसतन 263.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। क्षेत्रवार आंकड़े निम्नानुसार हैं:

  • बड़वानी: 145.2 मिमी

  • पाटी: 151.2 मिमी

  • अंजड़: 183.4 मिमी

  • ठीकरी: 351.2 मिमी

  • राजपुर: 199.0 मिमी

  • सेंधवा: 255.8 मिमी

  • चाचरियापाटी: 365.0 मिमी

  • वरला: 358.5 मिमी

  • पानसेमल: 264.6 मिमी

  • निवाली: 356.2 मिमी

पिछले वर्ष की तुलना

गत वर्ष इसी दिनांक तक जिले में औसतन 318.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो वर्तमान वर्ष की तुलना में लगभग 55 मिमी अधिक है। चाचरियापाटी में पिछले वर्ष 476.0 मिमी, जबकि इस वर्ष अब तक 365.0 मिमी ही वर्षा हुई है।

कुछ क्षेत्रों जैसे ठीकरी में इस वर्ष (351.2 मिमी) पिछले वर्ष (2187.9 मिमी) की तुलना में भारी अंतर देखा गया है, हालांकि यह आंकड़ा स्पष्ट रूप से त्रुटिपूर्ण प्रतीत होता है और पुनः जांच की आवश्यकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button