पानसेमल; आंधी-तूफान से फसले प्रभावित, विधायक ने लगाई खेतों की दौड़, कहा- हर संभव सहायता करूंगा
आंधी-तूफान और बारिश से प्रभावित किसानों को राहत दिलाने के लिए विधायक बरडे ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पानसेमल; रमन बोरखड़े। क्षेत्र में आंधी-तूफान और बारिश से फसलें प्रभावित हुईं। विधायक ने खेतों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके नुकसान की भरपाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
किसानों की पीड़ा सुनी
पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत निवाली के अंतर्गत ग्राम जोगवाडा में आंधी-तूफान और बारिश से फसलें प्रभावित हुईं। सोमवार को विधायक श्याम बरडे ने किसानों से मुलाकात की। खेतों में जाकर नुकसान का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

राहत का भरोसा दिलाया
विधायक बरडे ने किसानों से कहा कि वे हर परिस्थिति में उनके साथ हैं। फसलों के नुकसान की भरपाई और पुनर्वास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित किसानों को शीघ्र सहायता प्रदान करने की बात कही।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष पठान किराड़े, जनपद सदस्य प्रतिनिधि भूरू तरोले, मंडल अध्यक्ष प्रफुल पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश रावत, अजहर मंसूरी, वरिष्ठ नेता रमेश पाटीदार, वासुदेव पाटीदार, पूर्व सरपंच कुंवर सिंह सेनानी, मोशीन मंसूरी, दिलीप सोलंकी, मायाराम रावत, भरत पाटीदार, राजू पाटीदार, मनीष पाटीदार, प्रताप डावर, राजस्व विभाग से निवाली तहसीलदार राकेश मौर्या, पटवारी नीतेश चौहान, लक्ष्मण मकवाने, ग्राम सेवक पंकज कन्नौजे सहित अन्य कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे।




