अंजड़ में पकड़ा जुआ अड्डा, चार गिरफ्तार, राजपुर में भी जुए का अड्डा संचालित होने की चर्चा, पहले भी पकड़े गए थे जुआरी

बड़वानी। जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध जुआ गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 हजार 230 नगद और 52 ताश पत्ते ज़ब्त किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में, अंजड़ थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण रावल के नेतृत्व में की गई। पूछताछ में सामने आया कि फरार आरोपी मनोज, विकास धनगर, जयपाल और लोकेन्द्र धनगर के कहने पर यह जुआ संचालित हो रहा था। जुए के खेल से मिलने वाला कमीशन जयपाल व लोकेन्द्र को दिया जाता था। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी-
पुलिस ने मामले में मांगीलाल पिता लालसिंह सनियार (60), हनुमान मोहल्ला, अंजड़, मोहम्मद पिता जहांगीर खाँ (42), हनुमान मोहल्ला, अंजड़, जगदीश पिता दीपा राठौर (60), हरीबड़, दिनेश पिता देवीसिंह मुकाती (40), तलवाड़ा बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में मनोज धनगर, विकास धनगर, जयपाल धनगर, लोकेन्द्र धनगर सभी निवासी अंजड़ फरार है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण रावल, उपनिरीक्षक सुरेश मुवेल, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप मुवेल, प्रधान आरक्षक राजेन्द्रसिंह डावर एवं आरक्षक सुनील बर्डे की सराहनीय भूमिका रही।
राजपुर में फिर चर्चाओं में जुए का अड्डा
जिले के राजपुर क्षेत्र में जुए का अड्डा फिर से सक्रिय होने की सूचना मिल रही है। पूर्व में भी राजपुर पुलिस ने कुछ जुआरियों को पकड़कर कार्रवाई की थी, पर अब दोबारा उसी क्षेत्र में जुए की गतिविधियां सामने आ रही हैं। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि कुछ लोगों द्वारा फिर से हार-जीत का ताश जुआ संचालित किया जा रहा है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।