बड़वानी; रंगोली, चित्रकला और स्लोगन के माध्यम से सेंट मैरी स्कूल के छात्रों ने दिया नशामुक्त समाज का संदेश
"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत सेंट मैरी सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

बड़वानी ; रमन बोरखड़े। पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशन में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक जिलेभर में सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत , स्लोगन, हस्ताक्षर अभियान, निबंध लेखन, रंगोली व चित्रकला जैसी रचनात्मक गतिविधियों द्वारा नशे के विरुद्ध जनचेतना का प्रसार किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन व मार्गदर्शन में बड़वानी पुलिस द्वारा सेंट मैरी सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल, बड़वानी में आज एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रंगोली एवं चित्रकला, स्लोगन के माध्यम से नशामुक्त समाज की कल्पना को चित्रित किया और अपने संदेशों से उपस्थितजनों को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा समाज में नशा उन्मूलन हेतु जागरूकता फैलाने का संकल्प भी दिलाया गया।
एस डी ओ पी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान ने कहा कि-“नशे के आदि व्यक्ति को समाज अक्सर हेय, तिरस्कार और उपेक्षा की दृष्टि से देखता है। उसकी स्थिति को समझने के बजाय लोग उसे अपराधी, चरित्रहीन या निकम्मा मान लेते हैं। लेकिन यह दृष्टिकोण न केवल अमानवीय है, बल्कि समस्या को और बढ़ावा भी देता है। नशे की लत एक मानसिक और शारीरिक बीमारी है, जिसकी जड़ें सामाजिक, आर्थिक और व्यक्तिगत संघर्षों में होती हैं। ऐसे व्यक्तियों को दुत्कारने की नहीं, बल्कि सहयोग, समझ और सही दिशा देने की ज़रूरत होती है, ताकि वे अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।”
साइबर सेल एक्सपर्ट श्री रितेश खत्री ने कहा-“नशे से दूरी न केवल शरीर को स्वस्थ रखती है, बल्कि जीवन की दिशा और संगत को भी सकारात्मक बनाती है। जैसे जैसी संगत होती है, वैसा ही जीवन आकार लेता है — और यदि संगत नशे जैसी बुराई से जुड़ी हो, तो व्यक्ति धीरे-धीरे अंधकार की ओर बढ़ता है। इसलिए नशे से दूर रहना और अच्छी संगत चुनना एक सफल, संतुलित और सम्मानजनक जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, थाना प्रभारी कोतवाली बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, साइबर सेल एक्सपर्ट उप निरीक्षक रितेश खत्री, उप निरीक्षक कमल मोरे, पुलिस पीआरओ बड़वानी सउनि असद खान, काउंसलर अनिता चोयल, विद्यालय प्राचार्य एफ. हेब्सिबा, प्रबंधक सिस्टर सरिता तथा इंचार्ज अंशुता मसीह सहित विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं पुलिस अधिकारीगण गरिमामयी रूप से उपस्थित रहे।