
बड़वानी । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कु चौहान एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी निर्देशन में बड़वानी नगर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निकाय के द्वारा गठित दल बाज़ार के सभी छोटे – बड़े दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। उन्होने आगे से पॉलिथीन का उपयोग करने वालो की चालानी कार्यवाही होगी, इस बारे में अवगत कराते हुए दुकानदारों को पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े के झोले का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया। उन्होने नागरिकों से भी अपील की है कि बाजार में कपडे की थैली का उपयोग अवश्य करें ।