लायंस कान्वेंट स्कूल में वॉलीबॉल महोत्सव सम्पन्न — 11 स्कूलों के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल, सेंधवा की टीमों का दबदबा,

सेंधवा। सीबीएसई स्कूलों के संगठन निमाड़ सहोदय ग्रुप के तत्वावधान में लायंस कान्वेंट हा.से. स्कूल में इन्टर स्कूल वॉलीबाल महोत्सव का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। उक्त आयोजन में बड़वानी,धार और खरगोन जिले की बालक और बालिकाओं के अण्डर-14 वर्ग और अंडर 19 वर्ग की 11 स्कूलों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों ने अपने कौशल और टीम स्पिरिट का शानदार प्रदर्शन कर सब का दिल जीत लिया। दर्शकों की तालियों ने इन खिलाड़ियों के मनोबल को और भी ऊँचा कर दिया। प्रतियोगिता के बालिका जूनियर वर्ग में लोटस वेली स्कूल ओझर की टीम विजेता रही जबकि माउंट लिटेरा स्कूल सेंधवा उपविजेता रही। इसी वर्ग में संत आगस्टिन स्कूल को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। बालिका सिनियर वर्ग में लायंस कान्वेंट स्कूल सेंधवा की छात्राओं ने अपने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेंट फ्रांसीस स्कूल पीथमपुर को एक तरफा अंदाज में शिकस्त देकर विजेता का खिताब हासिल किया। गुरूकुल स्कूल, सेंधवा तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के बालक सिनियर वर्ग में लायंस कान्वेंट स्कूल, सेंधवा का मुकाबला सेंट फ्रांसीस स्कूल पीथमपुर के साथ हुआ। खिताबी मुकाबले में दोनो ही टीमों के बीच बहुत ही रोमांचक खेल का प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन जीत मिली लायंस कान्वेंट स्कूल, सेंधवा को और सेंट फ्रांसीस स्कूल पीथमपुर की टीम उपविजेता रही। इस वर्ग में साकेत स्कूल, अंजड की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार अण्डर 14 वर्ष जूनियर वर्ग में भी लायंस कान्वेंट स्कूल की टीम का दबदबा रहा और टूर्नामेंट की विजेता टीम बनी जबकि सेंट फ्रेंसीस स्कूल पीथमपुर की टीम उपविजेता रही और साई एकेडमी दवाना की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बालिका सीनीयर वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट लायंस स्कूल से आयेशा भुट्टो रही तथा जूनियर वर्ग में लोटस वेली ओझर की आचल यादव बेस्ट प्लेयर रही। बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जूनियर वर्ग में लायंस स्कूल से कृष्णा राठौड़ तथा सीनियर वर्ग में लक्ष्य वाडीले व अरशान मंसूरी रहे।
लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल,नीलेश मंगल स्कूल के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह ने विजेता टीम को निमाड़ सहोदय संगठन की ओर से प्रशस्तिपत्र और शील्ड प्रदान कर बधाई दी। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल फिटनेस का माध्यम है बल्कि जीवन में संघर्ष, सहयोग और समर्पण का भी प्रतीक है। खिलाड़ी इसी जोश और जुनून के साथ आगे भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करें। इस दौरान लायंस कान्वेंट स्कूल के खेल शिक्षकों,मैच रैफरी एवं मार्गदर्शकों के द्वारा इस खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए साधुवाद दिया