सेंधवा में गोपाष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मनाया गौ सेवा उत्सव
गोपाष्टमी के अवसर पर सेंधवा में गौ सेवा, आरती और सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से धर्म, करुणा और संस्कारों का संदेश दिया गया।

सेंधवा में गोपाष्टमी पर्व विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। चोखा बाबा गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में गौ आरती, गुड़ वितरण और गौसेवकों सहित पशु चिकित्सकों का सम्मान किया गया। सभी ने नियमित गौ सेवा का संकल्प लिया।
सेंधवा। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से सेंधवा नगर की चोखा बाबा गौशाला में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिले और प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा भाव से गायों को गुड़ खिलाया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष गिरवर दयाल शर्मा द्वारा गौ माता की आरती से हुई। वहीं गौशाला के संत चोखाराम बाबा का सम्मान साल और श्रीफल भेंट कर किया गया।
गौसेवकों और पशु चिकित्सकों का किया गया सम्मान
गोपाष्टमी उत्सव में गौशाला में सेवा देने वाले समर्पित गौसेवकों और पशु चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद विभाग सह मंत्री डॉ. ललित सिंह तंवर ने कहा कि हर सनातनी को महीने में एक बार गौशाला जाकर सेवा अवश्य करनी चाहिए। प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा ने अपील की कि प्रत्येक परिवार अपने बच्चों का जन्मदिन या विशेष अवसर गौशाला में जाकर गौ सेवा करते हुए मनाएं।
संतों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गौ सेवा का संदेश
कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. विशाल साधव, पशु चिकित्सा खंड अधिकारी आसाराम तरोले, सहायक पशु चिकित्सक सोनू डवर, जिला गौरक्षक प्रमुख आनंद पुरोहित, जिला कोषाध्यक्ष विजय जैन, समाजसेवी भागीरथ सोनी, आनंद तायल, प्रवीण सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गोपाष्टमी पर्व पर आयोजित यह कार्यक्रम धार्मिक आस्था, गौ सेवा और समाजिक समर्पण का प्रतीक बना
 
				 
					
 
						


