
सेंधवा।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार द्वारा साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फ़तेहसिंह द्वारा दिए गये सर्वाेच्य और अप्रतिम बलिदान के सम्मान में 26 दिसंबर को वीरबाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी के उपलक्ष्य में सेंधवा शहर के निवाली रोड स्थित रेणुका इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेंधवा शहर के गुरुद्वारा से ज्ञानी मोहनसिंह तथा भूतपूर्व प्रो. डॉ. कालूराम शर्मा को आमंत्रित किया गया। माँ भारती के पूजन के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानी मोहनसिंह के द्वारा साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फ़तेहसिंह द्वारा दिए गये सर्वाेच्य और अप्रतिम बलिदान पर प्रकाश डाला।
प्रो. डॉ. कालूराम शर्मा सर के द्वारा विद्यार्थियों को कर्म की प्रधानता की महत्ता बताई। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं कु. संजना चौहान, कु. निकिता जैन एवं कु. अश्विनी वडिले ने भी अन्य वीर बालकांे के उदहारण देकर सभी को देश के प्रति समर्पित होने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा कु. गौतमी सोनी एवं कार्यक्रम का आभार संस्था प्राचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था संचालकगण, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।