सेंधवा; अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में विभिन्न जागरुकता गतिविधियों का आयोजन

सेंधवा; वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम एल अवाया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजेश नावडे ने कहा कि , “युवा वह है जिनके हाथों में शक्ति, पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।” राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अन्य कार्यक्रम अधिकारी प्रो सायसिंग अवास्या ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाए जाने के कारण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1999 में एक प्रस्ताव द्वारा इसकी शुरुवात की। प्रथम बार 2000 में इसे मनाया गया। यूएनओ प्रतिवर्ष युवा दिवस की थीम निर्धारित करता है और 2025 में इसकी थीम है “Local yuth action for SDGs and beyond” अर्थात युवा स्थानीय स्तर से कार्य करते हुए संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी उर्जा लगाए।
कार्यक्रम में प्रो परम सिंह बर्डे, सहायक प्रध्यापक (अर्थशास्त्र) ने भी विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का स्वयंसेवक हमेशा जय हिंद के संबोधन का प्रयोग करता है। विद्यार्थी इस जागरुकता कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर परिवार, समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करे। इस जागरुकता कार्यक्रम में एनएसएस स्वयं सेवक प्रकाश सोलंकी ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से अपने आपको दूर रखना चाहिए। कार्यक्रम में एनएनएस स्वयं सेवक उपस्थित थे उक्त जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजेश ने प्रदान की