सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा में संत नारायणदास तिराहा बनाने की मांग, ट्रस्टियों ने नपा अध्यक्ष को सौंपा पत्र

नगर सौंदर्यकरण कार्यों के बीच संस्थान ट्रस्टियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से तिराहे का नाम संत नारायणदास (त्रिवेणी धाम) रखने का किया अनुरोध।

सेंधवा में नगर पालिका द्वारा किए जा रहे सौंदर्यकरण कार्यों के बीच संत शिरोमणि नारायणदास सेवा चिकित्सा संस्थान ट्रस्ट ने पुराने एबी रोड पर स्थित तिराहे का नाम संत नारायणदास (त्रिवेणी धाम) रखने की मांग की है। ट्रस्टियों ने नपा अध्यक्ष को पत्र सौंपकर प्रस्ताव पेश किया।


तिराहे का नाम संत नारायणदास के नाम पर रखने की मांग

सेंधवा में नगर पालिका द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों का सौंदर्यकरण कार्य जारी है। इसी क्रम में संत शिरोमणि नारायणदास सेवा चिकित्सा संस्थान ट्रस्ट ने पुराने एबी रोड पर डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट सड़क के अंतर्गत बने तिराहे का नाम संत नारायणदास (त्रिवेणी धाम) रखने की मांग की है। ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि यह तिराहा संत नारायणदास हॉस्पिटल तक पहुंचने वाले मार्ग पर स्थित है, जहां से होकर यह सड़क इंदौर-बॉम्बे फोरलेन से जुड़ती है। ट्रस्टियों ने कहा कि इस तिराहे का नामकरण संत नारायणदास हॉस्पिटल के संस्थापक स्व. विष्णुप्रसाद यादव की स्मृति में किया जाना चाहिए।


नगर सौंदर्यकरण में तिराहों और चौक के नामकरण को लेकर बढ़ी मांगें

नगर में चल रहे विकास कार्यों के तहत डिवाइडर और सेंटर लाइट युक्त सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जिससे कई स्थानों पर नए तिराहे और चौक बन रहे हैं। इसी के चलते विभिन्न संस्थाओं द्वारा अपने आदर्श महापुरुषों के नाम से नामकरण की मांगें तेज हुई हैं। नया बस स्टैंड क्षेत्र में पहले से “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” संदेश वाला चौराहा स्थापित है। वहीं, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने नए बस स्टैंड पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और मार्ग का नाम उनके नाम पर रखने की मंशा व्यक्त की है। साथ ही, सकल हिन्दू समाज द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग भी की जा रही है। इन्हीं के बीच संत शिरोमणि नारायणदास सेवा संस्थान ट्रस्टियों ने नगर हित में अपने प्रस्ताव को नगर पालिका के समक्ष रखा है।


नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने प्रस्ताव पर दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय मित्तल, सचिव श्यामसुंदर तायल, उपाध्यक्ष राजेश जोशी, प्रवक्ता गोवर्धन तायल, सह सचिव गिरवर शर्मा और दामोदर शर्मा ने नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव के निवास पर जाकर पत्र सौंपा। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी भी उपस्थित रहे।
ट्रस्टियों ने अपने पत्र में लिखा कि नगर विकास कार्य सराहनीय हैं और शहर के सौंदर्यकरण को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि उक्त मार्ग पर बने तिराहे को संत नारायणदास तिराहा (त्रिवेणी धाम) के नाम से नामित किया जाए, जिससे सनातन धर्म की आस्था और सामाजिक प्रेरणा को बढ़ावा मिलेगा। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव को आगामी परिषद बैठक में रखा जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!