
सेंधवा। शहर में आदिवासी समाज ने भाजपा सिलावद मंडल अध्यक्ष पर महिला हेड कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा नेता का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। कई नेताओं ने सरकार पर आदिवासी समाज की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।
सेंधवा के किला गेट चौराहे पर आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और भाजपा सिलावद मंडल अध्यक्ष अजय यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप है कि अजय यादव ने एक महिला हेड कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ की। मामले में पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रदर्शन में सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा परमार और सामाजिक संगठन के विजय सोलंकी भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
नेताओं का सरकार पर आरोप
विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने खरगोन की घटना का उल्लेख किया, जहां एक आदिवासी पुलिसकर्मी पर वरिष्ठ अधिकारी ने हमला किया था। सोलंकी ने सवाल उठाया कि जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आमजन की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा परमार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और लाडली बहना योजना की नीयत पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा जरूरी है, ताकि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वहीं, विजय सोलंकी ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है और पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार राहुल सोलंकी को ज्ञापन भी सौंपा।