सेंधवा; नगर में बनेंगे तीन इको-फ्रेंडली पेशाब घर, गार्डन सिंचाई में होगा रिसाइकल पानी का उपयोग
नगर में वर्षों पुरानी मांग अब होगी पूरी

सेंधवा। नगर पालिका द्वारा नगर में तीन स्थानों पर आधुनिक, इको-फ्रेंडली और सुसज्जित पेशाब घरों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। नगर में लंबे समय से सार्वजनिक पेशाब घरों की अनुपलब्धता के कारण आमजन को परेशानी हो रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रिसाइकिल पानी से सिंचित होगा हराभरा गार्डन
नगर पालिका के अनुसार यह पेशाब घर सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरणीय नवाचार का भी उदाहरण होगा। इन यूनिट्स में हाथ धोने के लिए उपयोग में लाया गया पानी रीसाइकिल कर पास में ही विकसित किए जाने वाले गार्डन की सिंचाई में उपयोग किया जाएगा। यह सुविधा स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर को बेहतर अंक दिलाने में भी सहायक बन सकती है।
पोर्टेबल टॉयलेट को नुकसान पहुंचाने वालों पर खिंचा शिकंजा
सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि पूर्व में नगर के विभिन्न स्थानों — जैसे सिनेमा चौराहा, मोतीबाग चौक, महाराष्ट्र मंदिर के पास — पर पोर्टेबल टॉयलेट लगाए गए थे, परंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इन्हें नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ और चोरी करने की घटनाओं के कारण उन्हें हटाना पड़ा। इसके बाद पक्के निर्माण का निर्णय लिया गया।
बसंती यादव के निर्देश पर लिया गया निर्माण का निर्णय
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव के निर्देश पर नगर में अब तीन स्थानों पर पक्के, सुसज्जित, बदबू-रहित और साफ-सुथरे पेशाब घरों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। इनके साथ हरियाली बढ़ाने हेतु गार्डन डेवलेपमेंट का भी कार्य किया जाएगा। निर्माण स्थल के रूप में पुराने एबी रोड पर दो और निवाली रोड पर एक स्थान चयनित किया गया है।
आधुनिक डिजाइन, महिलाओं के लिए भी समुचित सुविधा
उपयंत्री सचिन अलुने ने बताया कि इन पेशाब घरों में कुल 10 यूनियर पार्ट लगाए जाएंगे, जिनमें से 2 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे और 8 पुरुषों के लिए। पूरा निर्माण 14×17 फीट में होगा, जबकि पीछे 11×2 फीट का गार्डन भी विकसित किया जाएगा। उच्च गुणवत्ता वाली टाइल्स, यूनियर, वॉशबेसिन और नल उपयोग की शर्तें टेंडर में स्पष्ट रूप से अंकित की गई हैं।
नवाचार से प्रेरणा बनेगा नगर
नगर पालिका का यह नवाचारात्मक कदम शहर को न केवल स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ाएगा, बल्कि अन्य छोटे नगरों के लिए एक प्रेरणा भी बनेगा। यदि कार्य योजना अनुसार सब कुछ सुचारु रहा, तो यह परियोजना स्वच्छता सर्वेक्षण में सेंधवा नगर को अधिकतम अंक दिला सकती है।