सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा/ व्यापारी से लूटकांड: पुलिस कप्तान का मौका मुआयना

सेंधवा। शहर में सोमवार रात व्यापारी से 4 लाख की लूट के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। बुधवार को पुलिस कप्तान बड़वानी श्री जगदीश डावर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

बता दे 15 सितंबर सोमवार की रात वरला रोड पर व्यापारी प्रतीक अग्रवाल के साथ लूट की वारदात हुई। दो से तीन अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में स्प्रे डालकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मंगलवार को व्यापारियों व नगरवासियों ने उक्त घटना के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन भी दिया था।

IMG 20250917 WA0182

इस बीच बुधवार को पुलिस कप्तान बड़वानी श्री जगदीश डावर ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने सेंधवा शहर थाना प्रभारी श्री बलजीत सिंह बिसेन को गहराई से जांच करने, संदिग्धों की तलाश तेज करने और शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!