सेंधवा; विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर की बैठक संपन्न, 9 अगस्त को पलसूद में होगा मुख्य आयोजन
बैठक में 9 अगस्त को पलसूद में जिला स्तरीय कार्यक्रम और 10 अगस्त को सेंधवा में सांस्कृतिक जुलूस का निर्णय, ब्लॉक कार्यकारिणी में नए दायित्वों का हुआ बंटवारा।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। विश्व आदिवासी दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा शनिवार को सेंधवा मंडी प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 9 और 10 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम 9 अगस्त को पलसूद में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिलेभर से आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके बाद 10 अगस्त को सेंधवा में एक जागरूकता सभा और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सांस्कृतिक जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें समाज की संस्कृति, वेशभूषा और कलात्मक प्रस्तुति देखने को मिलेगी। बैठक की अध्यक्षता देवा जाधव ने की तथा संचालन अरुण सिंगोरिया द्वारा किया गया। आभार रघुनाथ जाधव ने व्यक्त किया।
ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार-
जयस सेंधवा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सोलंकी के नेतृत्व में बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें कई युवाओं को दायित्व सौंपे गए। नए पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष नीलेश अवाया, मीडिया प्रभारी जीतेंद्र डावर, महासचिव मंसाराम खरते, संयोजक रामेश्वर सोलंकी, सचिव संतु अवाया को बनाया गया।
इस मौके पर विजय सोलंकी (प्रदेश प्रवक्ता), कलम अवाया, अजय नरगावे, महेंद्र सेनानी, सुनील सोलंकी, दिलीप सोलंकी, चीकू सोलंकी, राकेश जाधव, विकास सिंगोरिया, सुनील आर्य, राहुल सेनानी (निवाली), प्रदीप लोहारे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।