
बड़वानी जिले में पिछले 24 घंटों में बारिश की स्थिति काफी असमान रही। जिले के 10 वर्षामापी केंद्रों में से अधिकांश स्थानों पर या तो नाममात्र बारिश हुई या बिल्कुल नहीं हुई। केवल ठीकरी में 6.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो बीते 24 घंटे की सर्वाधिक वर्षा रही।
वर्षामापी केंद्रों का आंकड़ा
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में बड़वानी, पाटी, राजपुर और चाचरियापाटी में 0.0 मिमी, अंजड़ में 0.4 मिमी, सेंधवा में 1.4 मिमी, वरला में 2.1 मिमी, पानसेमल में 1.0 मिमी, निवाली में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
कुल वर्षा की स्थिति
आज दिनांक तक जिले में कुल औसत वर्षा 292.3 मिमी रही है। इसमें भी सबसे अधिक वर्षा निवाली में 392.4 मिमी, चाचरियापाटी में 389.0 मिमी और ठीकरी में 380.2 मिमी दर्ज की गई। वहीं, बड़वानी में अब तक 193.6 मिमी, पाटी में 169.4 मिमी, अंजड़ में 198.5 मिमी, सेंधवा में 287.4 मिमी, वरला में 386.5 मिमी, पानसेमल में 289.8 मिमी, और राजपुर में 231.0 मिमी वर्षा हो चुकी है।
पिछले वर्ष से तुलना
गत वर्ष आज के दिनांक तक जिले की औसत वर्षा 402.3 मिमी थी, जबकि इस वर्ष औसत 292.3 मिमी है। यानी अब तक करीब 110 मिमी वर्षा की कमी देखी जा रही है। पिछले वर्ष निवाली में 619.8 मिमी, चाचरियापाटी में 626.0 मिमी, और सेंधवा में 500.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो इस वर्ष की तुलना में काफी अधिक है।