सेंधवा: लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, जनता का जोश दिखा
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सेंधवा शहर पुलिस की पहल, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने दौड़ में लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सेंधवा शहर पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष और एसडीओपी सेंधवा ने किया। दौड़ में जनप्रतिनिधियों, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लेकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सेंधवा में हुआ ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के नेतृत्व में शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को सेंधवा शहर में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष बसंतीबाई यादव और एसडीओपी सेंधवा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकीकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था। यह आयोजन पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में पूरे जिले के थाना क्षेत्रों में भी आयोजित किया गया।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उत्साह से लिया हिस्सा
“रन फॉर यूनिटी” की शुरुआत थाना सेंधवा शहर परिसर से हुई। यह दौड़ शिवाजी चौक, तोप चौक, किला गेट 01, पुराना बस स्टैंड होते हुए पुनः थाना सेंधवा शहर पर समाप्त हुई। आयोजन में जनप्रतिनिधियों, पुलिस बल, नगर पालिका कर्मचारियों, सीएम राईस स्कूल के शिक्षक-छात्रों, स्काउट गाइड कैडेट्स, नगर रक्षा समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश गूंजता रहा।

सरदार पटेल के विचारों से प्रेरणा लेकर एकता का संकल्प
इस अवसर पर संतोष तिवारी ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकीकरण के कार्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि सेंधवा शहर पुलिस ने इस आयोजन के माध्यम से देशभक्ति और जनसेवा की भावना को साकार किया है। आयोजन में थाना प्रभारी सेंधवा निरीक्षक बलजीत सिंह, थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक ओ.पी. सिंह सहित बड़वानी पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे

 
				 
					
 
						


