24 घंटे में अपहरण और दुष्कर्म का सेंधवा निवासी आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता महाराष्ट्र से सकुशल बरामद

पानसेमल। थाना पानसेमल पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित रूप से की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर को फरियादी निवासी मतराला ने थाना पानसेमल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी रिश्तेदार, जो शादीशुदा महिला है, को आरोपी मोईन उर्फ असलम उर्फ बाबू पिता सलीम तैली, उम्र 28 वर्ष, निवासी टैगोर बैड़ी सेंधवा जबरन अपहरण कर ले गया। इस पर अपराध क्रमांक 213/2025 धारा 140(3) बीएनएस व 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर एवं एसडीओपी राजपुर आयुष कुमार अलावा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक मंशाराम वगेन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
आरोपी व पीड़िता महाराष्ट्र से बरामद
पुलिस टीम ने साइबर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी और पीड़िता को वैजापुर (जिला जलगाँव, महाराष्ट्र) के समीप जंगल से सुरक्षित बरामद किया। पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 64, 87 बीएनएस व 3(2)(v), 3(1)(w-ii) एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ भी बढ़ाई गईं।
चिकित्सकीय परीक्षण व फॉरेंसिक साक्ष्य
पुलिस ने पीड़िता और आरोपी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया तथा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित कर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री को भेजे जा रहे हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
थाना प्रभारी मंशाराम वगेन ने बताया कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए ठोस और पुख्ता साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, ताकि आरोपी को कठोरतम सजा दिलाई जा सके।
सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पानसेमल निरीक्षक मंशाराम वगेन, उनि. रवि ठाकुर, उनि. रितेश खत्री (सायबर सेल), प्रआर.170 अजय चौहान, आर.626 महेन्द्र प्रजापत सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।