सेंधवा: विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस हनुमान चालीसा पाठ के साथ मनाया गया।

सेंधवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से 61वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से की गई और संगठन की कार्यप्रणाली व उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सेंधवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राम दरबार और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
संचालन और संबोधन
कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री डॉ ललित ने किया। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अपना 61वां स्थापना दिवस मना रहा है और इस अवसर पर संगठन की भूमिका को जनता के सामने रखा जा रहा है।
पदाधिकारियों के विचार
समाजसेवी एवं उद्योगपति गोविंद गोयल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गिरवर दयाल शर्मा ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिषद धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ सेवा, गौ हत्या और गो तस्करी जैसे मुद्दों पर लगातार काम कर रहा है। गोविंद गोयल ने अपने संबोधन में परिषद की स्थापना की आवश्यकता और उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी।
उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ता
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विजय जैन, समाजसेवी बद्री प्रसाद शर्मा, विनोद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, दामोदर शर्मा, गोरक्षा प्रमुख आनंद पुरोहित, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दीदी लक्ष्मी शर्मा, जोशना अग्रवाल, वंदना राजेश और नंदा शंकर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।