
सेंधवा। आज के आधुनिक युग में मोबाइल गुरु अधिक पूजनीय हो गया है, बजाय विद्यालयीन गुरुओं के ।यह बात स्कूल के प्राचार्य श्री सौरभ जैन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उपस्थित अभिभावकों एवम विद्यार्थियो से कही।
उन्होंने आगे कहा कि आज के भौतिकवादी परिदृश्य में शिक्षकों का सम्मान केवल निजी हित अथवा मतलब हेतु किया जाने लगा है जो केवल क्षणिक रह गया है अतः शिक्षको को भी जरूरी हो गया है वे अपनी मर्यादा और संस्कृति को जीवंत रखने के लिए बच्चो से अधिक से अधिक संवाद और उनके अपेक्षा को भलीभाती समझने का प्रयास करे ।
इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा सभी टीचर्स को मनमोहक ग्रीटिंग्स और शुभकामनाएं दी । और टीचर्स हेतु गेम्स और नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई ।